• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS Blew up Famous Mosul Mosque
Written By
Last Modified: बगदाद , गुरुवार, 22 जून 2017 (07:52 IST)

बड़ी खबर! आईएस ने इराक की प्रसिद्ध नूरी मस्जिद को उड़ाया

ISIS
बगदाद। कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इराक की प्रसिद्ध झुकी हुई मीनार और उससे जुड़ी मस्जिद को विस्फोट कर उड़ा दिया। इस मस्जिद में आईएस नेता अबू बकर अल बगदादी 2014 में पहली बार लोगों के सामने पेश हुआ था।
 
आईएस के एक शीर्ष कमांडर अब्दुलमीर याराल्लाह ने एक बयान में कहा, 'हमारे जिहादी पुराने शहर में अंदर तक उनके ठिकानों की ओर बढ़ रही है और जब वे नूरी मस्जिद के 50 मीटर के दायरे में घुस गए तो आईएस ने नूरी मस्जिद और हदबा को उड़ा कर एक और ऐतिहासिक अपराध किया।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कार से शावक का पीछा किया, वाइरल हुआ वीडियो...