मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran tremendous snowfal
Written By
Last Updated : रविवार, 28 जनवरी 2018 (18:27 IST)

उत्तरी ईरान में जबरदस्त बर्फबारी

Iran
तेहरान। तेहरान में जबरदस्त बर्फबारी के कारण हवाई अड्डे और स्कूलों को बंद करना पड़ा, लेकिन बर्फ का आनंद लेने वालों में उत्साहित दिखे। सरकारी टेलीविजन ने कहा है कि राजधानी के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मेहराबाद हवाई अड्डे को कम दृश्यता के कारण अगले आदेश तक बंद कर दिया गया।
 
 
सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक पश्चिम और उत्तर के करीब 20 प्रांत बर्फबारी से प्रभावित हुए। बर्फबारी की शुरुआत गुरुवार को हुई थी। कई पहाड़ी इलाकों में 1.3 मीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई। वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हुईं। राजधानी के बाहर हजारों वाहन फंस गए।
 
तेहरान में स्थानीय मीडिया ने कहा कि कई कारों और बिजली के तारों को नुकसान हुआ। बर्फ से लदे वृक्षों के गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। (भाषा)