गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जुलाई 2019 (15:55 IST)

जब्त ब्रिटिश तेल टैंकर चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित, ईरानी सरकारी टीवी की जानकारी

जब्त ब्रिटिश तेल टैंकर चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित, ईरानी सरकारी टीवी की जानकारी - Iran
तेहरान। ईरान की ओर से जब्त किए गए ब्रिटेन के तेल टैंकर 'स्टेना इम्पेरो' चालक दल में शामिल 18 भारतीय 
नागरिकों समेत सभी 23 सदस्य सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
 
ईरान के बंदरगाहों और समुद्री संगठन के प्रमुख ने रविवार को ईरानी सरकारी टीवी को यह जानकारी दी। ईरना न्यूज एजेंसी ने अधिकारी के हवाले से बताया कि एक ब्रिटिश युद्धपोत द्वारा एस्कॉर्ट किए जाने के बावजूद तेल टैंकर को ईरानी बलों ने शुक्रवार को रोककर जब्त कर लिया गया और कानूनी जांच तथा आवश्यक उपायों के लिए उसे अपने तटीय बंदरगाह की ओर ले गए।
 
होर्मुजगान प्रांत के समुद्री मामलों और बंदरगाहों के महानिदेशक अल्लाहमोरद अफिफीफौर ने कहा कि स्टेनो इम्पेरो पर चालक दल के सदस्यों में 18 भारतीय नागरिक तथा रूस, फिलीपींस, लताविया और अन्य देशों के 5 नागरिक शामिल हैं। टैंकर के कप्तान भी भारतीय हैं लेकिन टैंकर पर ब्रिटेन को झंडा लगा हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
6000 से कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, 10 खास बातें