मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इमरान बोले, पाकिस्तान में अब भी पोलियो होना शर्म की बात
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (09:43 IST)

इमरान बोले, पाकिस्तान में अब भी पोलियो होना शर्म की बात

Imran Khan's statement | इमरान बोले, पाकिस्तान में अब भी पोलियो होना शर्म की बात
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि यह शर्म की बात है कि हमारा देश उन दो देशों में से एक है, जहां अब भी पोलियो मौजूद है।
 
खान ने इस्लामाबाद में देशव्यापी 'पोलियो उन्मूलन अभियान' के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए परिजन से आगे आकर अपने बच्चों को पोलियो का टीका लगवाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि यह 'शर्म की बात' है कि पाकिस्तान दुनिया के उन दो देशों में एक है, जहां पोलियो अब भी मौजूद है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजर ही ऐसे देश हैं, जो अब तक पोलियो पर काबू नहीं पा सके हैं।
ये भी पढ़ें
गुवाहाटी में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील