शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Guided missile attack
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जुलाई 2019 (13:29 IST)

गाइडेड मिसाइल से मार गिराए 24 तालिबानी आतंकी

गाइडेड मिसाइल से मार गिराए 24 तालिबानी आतंकी - Guided missile attack
कंधार। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत उरूजगान में गाइडेड मिसाइल हमलों में आतंकवादी संगठन तालिबान के कम से कम 24 आतंकवादी मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। हमलों में आतंकवादियों के कई हथियार, गोले-बारूद तथा विस्फोटक पदार्थों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

अफगान सेना कोर 201 सेलाब ने हमले के समय का खुलासा किए बगैर एक वक्तव्य जारी कर बताया, खुफिया सूचना के आधार पर उरूजगान प्रांत के खास उरूजगान जिले में मिसाइल से किए गए हमलों में तालिबान के 24 आतंकवादी मारे गए तथा 17 अन्य घायल हो गए।

वक्तव्य में इस बात का भी कोई जिक्र नहीं है कि इस हमले को नाटो नीत गठबंधन सेना ने या फिर अफगानी सेना ने अंजाम दिया। वक्तव्य के मुताबिक, हमलों में आतंकवादियों के कई हथियार, गोले-बारूद तथा विस्फोटक पदार्थों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

अफगानिस्तान के 34 में से 20 से अधिक प्रांतों में सुरक्षाबलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच झड़पें जारी हैं। इन झड़पों तथा संघर्षों के दौरान अब तक बड़ी संख्या में लोग मारे जा चुके हैं।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
आनंदी बेन पटेल यूपी की राज्यपाल, टंडन को मप्र की जिम्मेदारी