अफगानिस्तान में मोर्टार हमला, 4 नागरिकों की मौत, 36 घायल
मैमाना। अफगानिस्तान में फारयाब प्रांत के ख्वाजा सब्जपोश जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के मोर्टार हमले में कम से कम 4 नागरिकों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए। मोर्टार हमले होते ही इलाके में तैनात सुरक्षाबल हरकत में आ गए और आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल करीम युराश ने बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने आज सुबह रिहायशी इलाकों और एक स्थानीय बाजार 'गंज बाजार' को निशाना बनाकर कई मोर्टार दागे। हमले में 4 नागरिक मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए। मोर्टार हमले होते ही इलाके में तैनात सुरक्षाबल हरकत में आ गए और आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।
युराश ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। सुरक्षाबलों के जवान अशांत जिले में शांति एवं स्थिरता स्थापित करने के लिए आतंकवादियों को खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं। तालिबान ने इस संबंध में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।