गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. firing in US School, 3 dies
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (10:31 IST)

स्कूल में किशोर ने चलाई गोलियां, 3 छात्रों की मौत, 6 घायल

स्कूल में किशोर ने चलाई गोलियां, 3 छात्रों की मौत, 6 घायल - firing in US School, 3 dies
ऑक्सफोर्ड टाउनशिप। अमेरिका स्थित मिशिगन के हाईस्कूल में 15 वर्षीय छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस दिल दहला देने वाले हादसे में में 3 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।
 
ओकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ (कानून प्रवर्तन अधिकारी) माइक मैककैबे ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि ऑक्सफोर्ड टाउनशिप के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में गोलीबारी करने वाले हमलावर की मंशा क्या थी। लगभग 22 हजार की आबादी वाला यह कस्बा डेट्रायट से करीब 30 मील की दूर पर स्थित है।
 
उन्होंने बताया कि आपात फोन नंबर 911 पर स्कूल में हमलावर की सूचना मिलने पर पुलिस दोपहर बाद 12 बजकर 55 मिनट पर मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से अर्द्ध स्वचालित बंदूक मिली है।
 
ये भी पढ़ें
संसद भवन के कमरे में लगी आग, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख