गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook to start secure messageing
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मार्च 2019 (12:18 IST)

जुकरबर्ग का वादा, फेसबुक भी नहीं पढ़ सकेगा यूजर्स के मैसेज

Facebook
सान फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक उपयोक्ताओं की जानकारियों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने वाली मैसेजिंग सेवा पर ध्यान देने की शुरुआत करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने यह जानकारी दी।
 
जुकरबर्ग ने वादा किया कि फेसबुक इस तरीके की मैसेजिंग सेवा शुरू करेगी जो पूरी तरह इनक्रिप्टेड होगी। इसमें इस तरह की सुरक्षा दी जाएगी कि यूजर्स की बातचीत को फेसबुक भी नहीं पढ़ सकेगा। हालांकि उन्होंने न्यूजफीड और ग्रुप आधारित सेवाओं या इंस्टाग्राम में किसी तरह के बदलाव का संकेत नहीं दिया।
 
जुकरबर्ग ने बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा कि यह ऐसा नहीं है कि अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद हो जाएंगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जम्मू बस स्टैंड पर विस्फोट, छह लोग घायल