सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook, innocent daughter
Written By
Last Modified: बैंकॉक , मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (22:56 IST)

मासूम की हत्या कर फेसबुक पर डाला वीडियो

मासूम की हत्या कर फेसबुक पर डाला वीडियो - Facebook, innocent daughter
बैंकॉक। थाईलैंड में एक व्यक्ति ने अपनी 11 महीने की बेटी की हत्या का वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि लोगों ने फेसबुक पेज पर बच्ची की हत्या का यह वीडियो 24 घंटों तक देखा। इसे बैंकॉक के स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे फेसबुक से हटा दिया गया।
 
पिछले हफ्ते ही ओहियो के क्लीवलैंड में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की घटना के बाद फेसबुक ने कहा था कि वे इसकी समीक्षा कर रहे हैं कि हिंसक वीडियो और अन्य आपत्तिजनक पोस्ट पर कैसे निगरानी रखी जाए। थाईलैंड के वुट्टीसन वोंगतलाय नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी का गला रेतने का वीडियो अपलोड किया था।
 
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जुल्लाउस सुवान्निन ने कहा कि वुट्टीसन की आत्महत्या का वीडियो का प्रसारण नहीं हो पाया था, लेकिन उसके शव को उसकी बेटी के शव के साथ बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी द्वारा उसे छोड़े जाने और उससे प्यार नहीं करने के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया था।
 
मृतक बच्ची की मां से इस संबंध में बातचीत नहीं हो पायी है। सिंगापुर में स्थानीय फेसबुक रिप्रजेंटेटिव इस पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे। क्लीवलैंड हत्या का वीडियो फेसबुक पर दिखाये जाने पर कंपनी की किरकिरी होने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि फेसबुक वह हरसंभव कोशिश करेगा जिससे भविष्य में इस तरह की सामग्री इस पर न डाली जा सके।
         
थाईलैंड के उप-पुलिस प्रवक्ता किस्साना फाथनचारोएन ने कहा कि थाईलैंड में सोशल मीडिया पर हत्या के वीडियो प्रसारित किए जाने का यह पहला मामला है। उन्होंने कहा कि यह घटना विदेशों से प्रभावित हो सकती है। हाल ही में क्लीवलैंड में इस तरह की घटना हुई थी। जब तक इसे फेसबुक से हटाया जाता तब तक पहले वीडियो को 112000 लोगों ने जबकि दूसरे वीडियो को 258000 लोगों ने देख लिया था।  
ये भी पढ़ें
आईवूमी ने पेश किए सस्ते स्मार्ट फोन