बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake
Written By
Last Modified: रविवार, 16 जुलाई 2017 (10:02 IST)

यूनान के क्रीत द्वीप में भूकंप का तेज झटका

यूनान के क्रीत द्वीप में भूकंप का तेज झटका - Earthquake
एथेंस। यूनान के क्रीत द्वीप में 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यूनान के इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनॉमिक्स ने यह जानकारी दी।
 
भूकंप शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 11.30 बजे क्रीत के दक्षिणी तट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया। इंस्टीट्यूट ने बताया कि भूकंप का केंद्र तटीय शहर लेरापेत्रा के समीप और द्वीप के सबसे बड़े शहर हेराक्लियोन से 60 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में था।
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार भूकंप के जोरदार झटके क्रीत के पूर्वी हिस्सों में भी महसूस किए गए। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप आने के आधे घंटे के भीतर 3 बार भूकंप के बाद के झटके महसूस किए गए। तीनों बार भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। यूनान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है और यहां इतनी तीव्रता के भूकंप के झटके आना कोई नई बात नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी से मिले शरद यादव, क्या बचेगा महागठबंधन...