शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. डोनाल्ड ट्रंप बोले, प्रदर्शनकारियों ने हमारे इतिहास को मिटाने के लिए एक निष्ठुर मुहिम चलाई
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जुलाई 2020 (10:25 IST)

डोनाल्ड ट्रंप बोले, प्रदर्शनकारियों ने हमारे इतिहास को मिटाने के लिए एक निष्ठुर मुहिम चलाई

Donald Trump | डोनाल्ड ट्रंप बोले, प्रदर्शनकारियों ने हमारे इतिहास को मिटाने के लिए एक निष्ठुर मुहिम चलाई
माउंट रशमोर नेशनल मेमोरियल (अमेरिका)। अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हुए प्रदर्शनों के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माउंट रशमोर में लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों ने हमारे इतिहास को मिटाने के लिए एक निष्ठुर मुहिम चलाई।
इस भीड़ में अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था। नस्ली अन्याय और पुलिस बर्बरता के खिलाफ अमेरिका में कई सप्ताह तक प्रदर्शन हुए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन कनफेडरेट स्मारकों और प्रतिमाओं को नष्ट किया या क्षति पहुंचाई जिनमें उन लोगों को सम्मान दिया गया है, जो दास प्रथा को बढ़ावा देने से जुड़े थे।
ट्रंप ने कहा कि यह मुहिम माउंट रशमोर में हर व्यक्ति की विरासत पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हमारे नायकों को बदनाम करने और हमारे मूल्यों को मिटाने की कोशिश की। कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने और प्रदर्शनों को लेकर प्रतिक्रिया के कारण आलोचना झेल रहे ट्रंप अपनी पत्नी एवं प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ जब मंच पर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने '4 और साल' के नारे लगाए।
 
ट्रंप ने कहा कि हमारी विरासत मिटाने की कोशिश करने वाले लोग चाहते हैं कि अमेरिका अपने गौरव और अपनी महान गरिमा को भूल जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुद को पीएम कार्यालय का स्टाफ कर्मी बता रहा था, CBI ने दर्ज किया मामला