बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (15:44 IST)

कॉपीराइट के झमेले में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर ने हटाई तस्वीर

कॉपीराइट के झमेले में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर ने हटाई तस्वीर - Donald Trump
वॉशिंगटन। ट्विटर ने कॉपीराइट उल्लंघन का हवाला देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट से एक तस्वीर हटा दी है।
 
ट्रंप ने 30 जून को एक ट्वीट किया था जिस पर अब एक नोटिस दिख रहा है, ‘कॉपीराइट धारक की एक रिपोर्ट के जवाब में’ तस्वीर को हटा दिया गया है।
 
एक्सिओस वेबसाइट के मुताबिक ट्रम्प के ट्वीट में जिस तस्वीर पर यह सवाल खड़ा हुआ है वह वर्ष 2015 में न्यूयॉर्क टाइम्स के फोटोग्राफर डैमोन विंटर ने खींची थी। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने इस तस्वीर को हटाए जाने के अनुरोध की पुष्टि की है क्योंकि ट्रम्प ने अखबार की बिना अनुमति के तस्वीर साझा की थी।
 
पिछले कुछ हफ्तों में ट्रम्प के अकाउंट से कॉपीराइट उल्लंघन का सोशल मीडिया पर यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले जून के अंत में फेसबुक और ट्विटर ने ट्रम्प के एक पोस्ट पर संज्ञान लिया था। इस पोस्ट में दो बच्चों को एक वीडियो में दिखाया गया था, जिसके बाद उन बच्चों के माता-पिता ने कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
भारत-रूस के बीच बड़ी डिफेंस डील, 21 मिग-29 और 12 सुखोई-30 मिलेंगे