अमेरिकी राजदूत की हत्या की साजिश पर बोले ट्रम्प, हम एक हजार गुना बड़ा हमला करेंगे
ईरान के दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की राजदूत की हत्या के साजिश रचने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को बड़ी धमकी दी है।
उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिका या अमेरिकी लोगों पर कोई हमला किया तो वह किसी भी ईरानी हमले का एक हजार गुना ज्यादा विनाशक हमले से जवाब देंगे।
ट्रंप ने ट्वीट किया
, 'मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ईरान कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए (अमेरिकी राजदूत की) हत्या की साजिश रच रहा है या अमेरिका के खिलाफ अन्य हमले की साजिश रच रहा है। कासिम सुलेमानी की हत्या भविष्य में अमेरिकी सैनिकों पर होने वाले किसी भी हमले और अमेरिकी सैनिकों की हत्या को रोकने के लिए किया गया था।'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह से कोई भी हमला किया तो तेहरान के खिलाफ एक हजार गुना ज्यादा ताकत से हमला किया जाएगा।
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान अपने ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका के राजदूत की हत्या कराना चाहता है। अमेरिकी खुफिया सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के राजदूत की हत्या की साजिश का खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब ईरान अमेरिकी हमले का बदला लेने के लिए बेताब है।
अगर ईरान ने इस हमले को अंजाम दिया तो पहले से खराब चल रहे ईरान-अमेरिका के संबंध और ज्यादा बिगड़ जाएगा। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ईरान पर पलटवार करने का खतरा बढ़ जाएगा। इससे पूरे पश्चिम एशिया के युद्ध में फंसने का खतरा बढ़ जाएगा। अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी अफ्रीका में ईरान दूतावास इस पूरे हमले की साजिश में शामिल है।