सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 अगस्त 2017 (09:57 IST)

ट्रंप ने दी वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी

ट्रंप ने दी वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी - Donald Trump
बैडमिंस्टर/ काराकस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में राजनीतिक संकट के मद्देनजर सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी दी है।
 
ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में लोग पीड़ित और काफी निराश हैं। हमारे पास कई विकल्प हैं और आवश्यकता पड़ी तो सैन्य हस्तक्षेप भी इनमें से एक है। दूसरी तरफ वेनेजुएला ने ट्रंप की इस चेतावनी को खारिज किया है।
 
वेनेजुएला के संचार मंत्री एरनेस्टो विलेगास ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्रालय अमेरिका की चेतावनी को खारिज करते हुए औपचारिक बयान जारी करेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गोरखपुर में मासूमों की मौत पर बवाल, ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचे अस्पताल