• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 17 अगस्त 2016 (12:16 IST)

ट्रंप बोले, राष्ट्रपति चुने जाने पर छोड़ दूंगा कट्टरता

Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका आने वाले लोगों के लिए एक बेहद कड़ी जांच प्रक्रिया का प्रस्ताव देने के एक दिन बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि वे राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो कट्टरता, घृणा और सख्ती छोड़ देंगे।
 
ट्रंप ने फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट में कहा कि अमेरिकी जनता के प्रति मेरा यह संकल्प है कि आपके राष्ट्रपति के रूप में मैं आपका सबसे बड़ा शूरवीर होऊंगा। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए लडूंगा कि हर अमेरिकी के साथ समान व्यवहार हो, उसे समान सुरक्षा मिले और उसे समान सम्मान मिले।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा कि हम कट्टरता, घृणा और सख्ती के हर रूप को खारिज करेंगे और एक ऐसा नया भविष्य बनाने की कोशिश करेंगे, जो एकजुट अमेरिकी जनता के रूप में हमारी साझा संस्कृति और मूल्यों पर आधारित हो।
 
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि जैसे हमने साम्यवाद की बुराइयों को उजागर करके और मुक्त बाजारों के गुणों को सामने लाकर शीतयुद्ध को जीता, उसी तरह हमें चरमपंथी इस्लाम की विचारधारा का सामना करना चाहिए। 
 
ट्रंप ने कहा कि मेरे विपक्षी ऐसे देशों से लाखों डॉलर का चंदा लेते हैं, जहां समलैंगिक होना एक अपराध है और उसकी सजा कैद या मौत है। ऐसे में मेरा प्रशासन महिलाओं, समलैंगिकों और अलग-अलग मतों वाले लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जापान में तूफान और बारिश से यातायात ठप