गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dhaka attack
Written By
Last Updated: शनिवार, 2 जुलाई 2016 (16:24 IST)

ढाका हमले में एक भारतीय की भी मौत

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शनिवार को हुए आतंकी हमले में एक भारतीय समेत 20 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्व‍ीट कर भारतीय की मौत की जानकारी दी। 
 
सुषमा ने ट्वीट कर तारुषि जैन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद अफसोस हो रहा है कि ढाका में हुए हमले में आतंकियों ने तारुषि की भी हत्या कर दी। उन्हें रेस्तरां में बंधक बनाया गया था। 

उन्होंने कहा कि तारुषि 19 वर्ष की थी और ढाका स्थित अमेरिकी स्कूल से पासआउट थी। फिलहाल वह बार्कले से पढ़ाई कर रही थी। 
 
सुषमा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैंने तारुषि के पिता संजीव जैन से बात की है। दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश जाने के लिए परिवार के लिए वीजा का इंतजाम किया जा रहा है।  
ये भी पढ़ें
वकील फीस के बदले मांगता था सेक्स!