बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप के अनुरोध पर 2 काउंटी में फिर से होगी मतगणना, विस्कॉन्सिन चुनाव आयोग के आदेश
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (08:35 IST)

ट्रंप के अनुरोध पर 2 काउंटी में फिर से होगी मतगणना, विस्कॉन्सिन चुनाव आयोग के आदेश

Donald Trump | ट्रंप के अनुरोध पर 2 काउंटी में फिर से होगी मतगणना, विस्कॉन्सिन चुनाव आयोग के आदेश
मैडिसन (अमेरिका)। विस्कॉन्सिन चुनाव आयोग ने 2 काउंटी में डाले गए 8,00,000 से अधिक मतों की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर फिर से गिनती करने का गुरुवार को आदेश दिया। ट्रंप द्वारा पुनर्मतणना के लिए 30 लाख डॉलर का भुगतान करने के बाद आदेश कानूनी तौर पर जरूरी था। इस पर बुधवार रात 5 घंटे से अधिक समय तक बहस के बाद सहमति बनी।
डेमोक्रेटिक कमिश्नर मार्क थॉमसन ने बहस के दौरान कहा कि यह असाधारण है कि हम 6 लोगों में इसको लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच आयोग 3-3 से विभाजित है। मिल्वाउकी और डेन काउंटी में मतों की फिर से गणना शुक्रवार से शुरू होगी और यह 1 दिसंबर तक पूरी हो जानी चाहिए, जहां जो बिडेन ने ट्रंप को 2 के मुकाबले 1 से अधिक के अंतर से हराया था।
 
ट्रंप की प्रचार टीम ने काउंटी में अनियमितताओं का हवाला दिया है, हालांकि अवैध गतिविधि का कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है। विस्कॉन्सिन के शीर्ष चुनाव अधिकारी मेगन वोल्फ ने गुरुवार को कहा कि हम समझते हैं कि दुनिया की नजर अगले कुछ हफ्तों के दौरान विस्कॉन्सिन के इन काउंटी पर होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
58 दिन के बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, 48 दिन बाद महंगा हुआ डीजल, जानिए क्या हैं नए दाम...