सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Christine Lagard
Written By
Last Updated :दुबई , सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (12:10 IST)

आईएमएफ प्रमुख ने दुनिया में बेरोजगारी के प्रति सतर्क किया

आईएमएफ प्रमुख ने दुनिया में बेरोजगारी के प्रति सतर्क किया - Christine Lagard
दुबई। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने आज दुनिया के देशों के जरूरत के मुताबिक रोजगार के अवसर पैदा करने की नसीहत दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से गरीबी बढ़ेगी और युवाओं के अतिवादी होने का खतरा है।
 
 
लेगार्ड ने कहा कि 2008 के वित्तीय संकट की यादें अभी भूली नहीं हैं। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने हाल ही में दुनिया के कई देशों का झुकाव संरक्षणवाद की तरफ होने को लेकर सीख लेने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना रोजगार के लोगों के रहते देशों में गरीबी गहराने और लोगों के अतिवादी अथवा उग्र रूप लेने का खतरा हो सकता है। लेगार्ड सोमवार को यहां वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2018 के एक सत्र को संबोधित कर रही थी।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पिछले महीने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में अपने संबोधन में कहा था कि कई देशों में संरक्षणवादी सोच जोर पकड़ती जा रही है। वैश्वीकरण की सोच सिकुड़ने लगी है। इस तरह की प्रवृत्ति को आतंकवादी अथवा जलवायु परिवर्तन के खतरे से कम नहीं आंका जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के निजीकरण का इच्छुक