गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian cricketers become unemployed
Written By
Last Modified: सिडनी , शनिवार, 1 जुलाई 2017 (12:40 IST)

बेरोजगार हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी, जानिए क्यों...

Australian cricketers
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उस समय बवाल हो गया जब वहां के 200 से ज्यादा क्रिकेटर्स एक ही दिन में बेरोजगार हो गए। 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ के अधिकारी रविवार को इस बात का फैसला करेंगे कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ नए वेतन करार पर बातचीत विफल होने के बाद खिलाड़ी इस महीने ऑस्ट्रेलिया ए के दक्षिण अफ्रीका दौरे का बहिष्कार करेंगे या नहीं।
 
सीए और खिलाड़ी संघ दोनों ने पुष्टि की है कि वे शुक्रवार की समय सीमा तक एमओयू पर समझौता करने में विफल रहे हैं जिससे खिलाड़ी बेरोजगार हो गए हैं और इस साल एशेज सीरीज सहित अन्य श्रृंखलाओं पर संदेह के बादल छा गए हैं।
 
क्रिकेटर्स संघ ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मौजूद मतभेद को 1970 के दशक के कैरी पैकर की वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के बाद सबसे बदतर दिन करार दिया है।
 
खिलाड़ियो के संघ ने कहा कि वे सिडनी में बैठक करके अनुबंध को लेकर इस गतिरोध पर विस्तृत चर्चा करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत