गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese aircraft
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (12:38 IST)

आसमान में चीनी विमान के इंजन में छेद, सिडनी में आपात लैंडिंग

आसमान में चीनी विमान के इंजन में छेद, सिडनी में आपात लैंडिंग - Chinese aircraft
सिडनी। चाइना ईस्टर्न के एक यात्री विमान में उस वक्त खराबी आ गई, जब उसके एक इंजन की कैसिंग में एक बड़ा छेद हो गया जिससे विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
 
एमयू 736 विमान ने रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम के करीब 8.30 बजे सिडनी हवाई अड्डे से उड़ान भरी तभी इसकी जानकारी मिली। चालक दल ने खराब इंजन के पास की सीटों को खाली करा दिया और विमान को वापस ले लिया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
 
चाइना ईस्टर्न की प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल ने बाईं इंजन की खराब हालत देख विमान को तुरंत सिडनी हवाई अड्डे पर वापस ले जाने का फैसला किया। विमान की अभी सिडनी हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बोको हराम ने घात लगाकर 8 लोगों की हत्या कर दी