गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. china US tradewar
Written By
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (23:58 IST)

ट्रेडवॉर, चीन का अमेरिका को बड़ा झटका, 16 अरब डॉलर के उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाया

china US tradewar
बीजिंग। चीन ने करीब 16 अरब डॉलर के अतिरिक्त अमेरिकी उत्पादों पर बुधवार को जवाबी शुल्क लगा दिया। इससे विश्व की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं का व्यापार युद्ध और गहरा गया है।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इससे पहले कहा था कि वह चीन के 16 अरब डॉलर के अतिरिक्त आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। चीन ने इसी का जवाब दिया है।
 
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि नये शुल्क 23 अगस्त से प्रभावी होंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में ट्रेन से कटकर 20 गायों की मौत