रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. china new fighter plane
Written By
Last Modified: बीजिंग , शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (17:19 IST)

चीन के नए लड़ाकू विमान ने भरी उड़ान, जानिए क्या है इसमें खास

चीन के नए लड़ाकू विमान ने भरी उड़ान, जानिए क्या है इसमें खास - china new fighter plane
बीजिंग। चीन ने निर्यात करने के लिए स्वदेश में बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान विकसित किया है। इस विमान ने पहली बार उड़ान भरी। यह विमान एक बार उड़ान भरने पर तीन घंटे तक हवा में रह सकता है और तीन टन तक मिसाइलें, रॉकेट या बम ले जा सकता है। यह हवा से जमीन पर मार करने वाली हथियार प्रणाली से लैस है।
 
दैनिक चाइना डेली ने शनिवार को खबर दी है कि सरकारी 'एविएशन इंडस्ट्री कोर ऑफ चाइना' (एवीआईसी) ने बहु भूमिका वाला एफटीसी-2000जी लड़ाकू विमान विकसित किया है। इस जंगी जहाज ने शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम गुइझोऊ प्रांत में पहली बार उड़ान भरी।
 
खबर में बताया गया है कि एफटीसी-2000जी विमान करीब 16 मिनट तक उड़ता रहा। इस मौके पर आयोजित समारोह में एवीआईसी के अधिकारी, कई राष्ट्रों के सैन्य अफसरों, विभिन्न देशों के राजदूतों समेत 1000 से ज्यादा लोग मौजूद रहे।
 
चीन ने हाल के वर्षों में विभिन्न प्रकार के कई लड़ाकू विमान विकसित किए हैं। इसने पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से जेएफ-थंडर विमान का भी उत्पादन किया है।
 
बहरहाल, चीन विमानों के लिए अभी इंजन विकसित नहीं कर पाया है और वह अधिकतर इंजनों का रूस से आयात करता है। एवीआईसी के मुताबिक, विमान का मुख्य काम हवा से जमीन पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाना है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
आसाराम की उम्मीदें बढ़ीं, सहयोगी शिल्पी उर्फ संचिता को मिली जमानत