चीन ने कसा उत्तर कोरिया पर शिकंजा
बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से इस माह के शुरू में उत्तर कोरिया के खिलाफ लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों के अनुरूप अब चीन ने भी उत्तर कोरियाई कंपनियों और उपक्रमों के चीन में व्यापार करने पर रोक लगा दी है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात इस आशय का आदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किया। इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर कोरिया के नए संयुक्त उपक्रमों, नए स्वामित्व वाली इकाइयों अथवा कंपनियों या मौजूदा व्यापारिक कंपनियों के विस्तार पर चीन में रोक रहेगी।
इसके अलावा चीनी नागरिकों, उद्यमियों अथवा कंपनियों को उत्तर कोरिया में व्यापार के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। ये नए प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होंगें।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, चीन, जापान, अमेरिका और अन्य देशों की ओर से उत्तर कोरिया पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का मकसद उस पर अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए दबाव बनाना है। (वार्ता)