मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Car bomb attack,
Written By
Last Modified: बेरूत , रविवार, 16 अप्रैल 2017 (21:38 IST)

कार बम हमले में 68 बच्चों की मौत

Car bomb attack
बेरूत। एक निगरानी संस्था ने कहा कि सीरिया में एक काफिले पर कल हुए कार बम हमले में मारे गए लोगों में कम से कम 68 बच्चे शामिल थे। सरकार की ओर से अपने कब्जे में लिए गए कस्बों से लोगों को सुरक्षित निकालकर ले जा रहे काफिले पर यह कार बम हमला हुआ था।
 
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि अलेप्पो के रशीदिन पश्चिम में हुए हमले में मरने वालों की संख्या 112 से बढ़कर कम से कम 126 हो गई है। संस्था ने कहा कि मारे गए कम से कम 109 लोग ऐसे थे जिन्हें फुआ और कफराया कस्बों से सुरक्षित निकालकर ले जाया जा रहा था। अन्य मृतकों में सहायता कर्मी और काफिले की हिफाजत कर रहे लोग शामिल थे।
ये भी पढ़ें
'लव मैरिज' करने वाले दंपति की प्रधानमंत्री से अनोखी गुहार