• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Britain excludes India from relaxed student visa rules
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 17 जून 2018 (09:15 IST)

ब्रिटेन ने इमीग्रेशन नीति में किया बदलाव, अब आसानी से नहीं मिलेगा भारतीय छात्रों को वीजा

ब्रिटेन ने इमीग्रेशन नीति में किया बदलाव, अब आसानी से नहीं मिलेगा भारतीय छात्रों को वीजा - Britain excludes India from relaxed student visa rules
लंदन। ब्रिटिश सरकार ने देश के विश्वविद्यालयों में वीजा आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बनाई एक नई सूची से भारतीय छात्रों को अलग कर दिया है। देश की आव्रजन नीति में बदलावों को संसद में पेश किया गया।
 
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने लगभग 25 देशों के विद्यार्थियों के लिए टियर-4 वीजा श्रेणी में ढील की घोषणा की।
इस सूची में अमेरिका, कनाडा व न्यूजीलैंड जैसे देश पहले से ही शामिल थे। अब चीन, बहरीन व सर्बिया जैसे देशों को इसमें शामिल किया गया है।
 
इन देशों के विद्यार्थियों को ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए शिक्षा, वित्त व अंग्रेजी भाषा जैसे मानकों पर कम जांच से गुजरना होगा। यह बदलाव छह जुलाई से प्रभावी होंगे।
 
हालांकि नई विस्तारित सूची में भारत को शामिल नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि समान पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले भारतीय विद्यार्थियों को कड़ी जांच व दस्तावेजी प्रक्रिया से गुजरना होगा।
 
ये भी पढ़ें
मानसून अपडेट : कमजोर पड़ा मानसून, उत्तर भारत को मिलेगी प्रदूषण से राहत