मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Britain bomb threat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मई 2018 (23:12 IST)

ब्रिटेन में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Britain
लंदन। इंग्लैंड के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ई-मेल मिलने के बाद ब्रिटेन के नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) ने जांच शुरू की। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा कि ई-मेल के बारे में समझा जाता है कि यह फर्जी है और स्कूलों को स्थानीय पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है।

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल वेस्ट मिडलैंड्स में स्थित स्कूलों के अलावा लदंन, ऑक्सब्रिज और वार्विकशायर के स्कूलों को भी मिले हैं। एनसीए ने कहा कि हमें जानकारी है कि स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं और इसकी जांच कर रहे हैं।

उसने कहा कि हम समझते हैं कि इस तरह के ई-मेल परेशान करने वाले हो सकते हैं और हम संदेशों को बेहद सतर्कता से ले रहे हैं। हम कहना चाहेंगे कि धमकी की कोई विश्वसनीयता नहीं है। बर्मिंघम में सेली पार्क टेक्नोलॉजी कॉलेज उन स्कूलों में शामिल रहा, जिन्हें एहतियाती उपाय के तौर पर खाली कराया गया। हालांकि बाद में स्कूल को पुन: खोल दिया गया।