• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Beijing, earthquake, 4.3 magnitude earthquake
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (22:25 IST)

बीजिंग में मध्यम दर्जे का भूकंप

बीजिंग में मध्यम दर्जे का भूकंप - Beijing, earthquake, 4.3 magnitude earthquake
बीजिंग। बीजिंग और उसके निकटवर्ती हेबेई प्रांत में आज 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। चीन भूकंप नेटवर्क सेंटर ने कहा, ‘भूकंप योंगकिंग काउंटी और उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के लांगफांग शहर में स्थानीय समानुसार शाम 6:31 बजे आया।


भूकंप का केन्द्र 20 किलोमीटर की गहराई में था। समाचार समिति शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि झटका बीजिंग के मध्य में महसूस किया गया। बीजिंग के व्यावसायिक जिलों में इमारतों के हिलने से लोग भय के मारे अपने कार्यालयों से बाहर की ओर दौड़ पड़े।

यहां की आबादी दो करोड़ 15 लाख है। इमारतों के हिलने से शैडलेयर और सीजिंग में लगी लाइटें हिलने लगीं। योंगकिंग के एक होटल में काम करने वाले लियांग योंगजिन ने बताया कि भूकंप से उसे कुछ खास महसूस नहीं हुआ। बस कुछ लाइटें हिलने लगीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : पहाड़ों में हिमपात, मैदानों में बारिश से उत्तराखंड में ठंड बढ़ी