• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev to open world class university in India
Written By
Last Modified: हयूस्टन , रविवार, 28 अगस्त 2016 (10:30 IST)

भारत में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय शुरू करेंगे बाबा रामदेव

भारत में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय शुरू करेंगे बाबा रामदेव - Baba Ramdev to open world class university in India
हयूस्टन। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी योजना विभिन्न क्षेत्रों में करीब 1 लाख छात्रों को शिक्षित करने के लिए अगले 5 वर्षों के भीतर भारत में एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने की है। उन्होंने इस बात का उल्लेख भी किया कि इसके लिए पहले ही 1,500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।
 
हयूस्टन में 23 अगस्त को एक कार्यक्रम में ‘योग और मन की शांति’ विषय पर बोलते हुए रामदेव ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर विश्वस्तरीय संस्थानों की शिक्षा के स्तर के समकक्ष होगा।
 
योग गुरु ने कहा कि उन्होंने नई दिल्ली के निकट हयूस्टन विश्वविद्यालय की तरह ही एक यूनिवर्सिटी की स्थापना की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर लगभग 25,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
 
उन्होंने कहा कि इस संस्थान की ख्याति उच्च शिक्षा के प्राचीन संस्थानों- नालंदा और तक्षशिला के समान ही होगी ताकि दुनिया के विभिन्न हिस्सों के छात्र उच्च शिक्षा के लिए भारत को प्राथमिकता दें।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि शिक्षा की भारतीय गुरुकुल परंपरा को फिर से शुरू करने और बढ़ावा देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वैदिक शिक्षा बोर्ड के गठन का आग्रह किया है।
 
योग गुरु ने कहा कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य, व्यापार और शिक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले में शामिल आतंकी ढेर