शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack in syria
Written By
Last Modified: बेरूत , शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (10:14 IST)

इसराइल के विमानों ने बेरूत में बहुत नीचे उड़ान भरी, सीरिया में कई धमाके

इसराइल के विमानों ने बेरूत में बहुत नीचे उड़ान भरी, सीरिया में कई धमाके - attack in syria
बेरूत। इसराइल के विमान लेबनान के कुछ हिस्सों में उड़ान भरते समय शुक्रवार तड़के बेहद नीचे आ गए, जिससे लोग घबरा गए और उनमें से कुछ ने बेरूत में आसमान में मिसाइलें देखने की बात भी कही है।
 
सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने इसके कुछ मिनट बाद ही मध्य सीरिया स्थित मस्यफ शहर में धमाकों की खबर दी।

सीरिया के अन्य मीडिया संगठनों ने कहा कि हमा प्रांत के पास इसराइल के हमले के खिलाफ सीरिया के हवाई सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। हमले किसे निशाना बनाकर किए गए या कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
 
इसराइली विमान लेबनान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते रहते हैं और अक्सर लेबनान क्षेत्र से सीरिया के अंदर हमले भी करते हैं। क्रिसमस के दिन किए गए इन हमलों से बेरूत के निवासी काफी घबरा गए।
 
इसराइल की ओर से शुक्रवार की इस घटना या सीरिया पर कथित हमलों के संबंध में तत्काल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Flashback 2020: ये हैं कोरोना वायरस से जुड़े टॉप 10 फेक न्यूज, कहीं आपने तो नहीं किया यकीन?