यमन में हवाई हमले, 21 की मौत
दुबई। सऊदी अरब नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा यमन के उत्तरी सादाह सूबे के बाजार में बुधवार को किए गए हवाई हमले में 21 लोग मारे गए। यह हमला सऊदी अरब की सीमा से सटे सहर जिले में हुआ। चिकित्साकर्मियों ने घटनास्थल से शव बरामद किए हैं।
सऊदी अरब नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने यमन के सशस्त्र हॉथी मूवमेंट के खिलाफ हजारों हवाई हमलों को अंजाम दिया है। हॉथी मूवमेंट का नाता सादाह सूबे से है और अब देश के ज्यादातर इलाके पर उसका नियंत्रण है।
पिछले ढाई वर्ष से जारी प्रयासों के बावजूद यमन में अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्यताप्राप्त सरकार द्वारा सत्ता बहाली का लक्ष्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। यहां जारी संघर्ष में कम से कम 10 हजार लोग मारे जा चुके हैं। (वार्ता)