सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Abu Bakar al Baghdadi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (20:19 IST)

अबु बकर अल बगदादी ने शत्रुओं को निशाना बनाने को कहा

अबु बकर अल बगदादी ने शत्रुओं को निशाना बनाने को कहा - Abu Bakar al Baghdadi
काहिरा। इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकी नेता ने अपने समर्थकों से दुनिया के किसी भी हिस्से में शत्रुओं को जलाने तथा उनके मीडिया सेंटर्स को निशाना बनाने को कहा है। आतंकवादियों का कहना है कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में आवाज अबु बकर अल बगदादी की है।
 
सार्वजनिक रूप से एक बार सामने आने वाले बगदादी ने ऑडियो में लड़ाई जारी रखने की शपथ ली है और लड़ाई में बहादुरी से लड़ने के लिए अपने जिहादियों की प्रशंसा की।
 
इस रिकॉर्डिंग को गुरुवार को इस्लामिक स्टेट द्वारा चलाए जाने वाले अल फुरकान आउटलेट ने जारी किया। इस आउटलेट ने पहले भी अल बगदादी और इस आतंकी समूह के शीर्ष नेताओं के संदेश जारी किए हैं। 
 
यह ऑडियो रिकॉर्डिंग 46 मिनट की है और इसकी आवाज अल बगदादी के पहले वाले रिकॉर्डिंग से मिलती है। बगदादी का इससे पहले वाला संदेश पिछले साल नवंबर में आया था। (भाषा)