शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 7 killed in transformer Blast in Pakistan
Written By
Last Modified: रविवार, 25 जुलाई 2021 (20:43 IST)

पाकिस्तान में ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट, 7 लोगों की मौत

पाकिस्तान में ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट, 7 लोगों की मौत - 7 killed in transformer Blast in Pakistan
हैदराबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हाल में मरम्मत किए गए एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट से 10 साल के एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (हेस्को) का ट्रांसफॉर्मर शुक्रवार को फट गया और उससे निकला गर्म तेल नीचे खड़े लोगों पर गिर गया। घायलों को निकट के अस्पताल में ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई, जबकि 10 साल के एक बच्चे समेत चार लोगों की लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों के समूह ने शनिवार को हैदराबाद स्थित हेस्को के कार्यालय में तोड़फोड़ की और फर्नीचर नष्ट कर दिए, दस्तावेजों को सड़क पर फेंक दिया। हालांकि कर्मचारी कार्यालय से बचकर निकल गए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की साजिश! संघर्षविराम की आड़ में ड्रोन के जरिए J&K में आतंकियों को मुहैया करा रहा हथियार