रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. High alert in Pathankot, Punjab
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (21:33 IST)

पंजाब के पठानकोट में हाईअलर्ट, स्‍पेशल नाके लगाकर हो रही जांच

Punjab
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों पर पाकिस्तान की लगातार ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए पंजाब के पठानकोट में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पाकिस्तान से सटे कस्बा नरोट जैमल सिंह, बमियाल में पुलिस ने गश्त बढ़ाई है और स्पेशल नाके लगाकर जांच की जा रही है।

पठानकोट में पुलिस द्वारा स्पेशल और स्थाई समेत कुल 45 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। एसएचओ, डीएसपी, एसपी समेत सभी रैंक के अधिकारियों को नाके पर मौजूद रहने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस ने पठानकोट शहर के अलावा, अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी है।
Photo : File