बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. man became a lion in front of the lion
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जुलाई 2021 (22:06 IST)

शेर के सामने यह शख्‍स बना सवा शेर, बोला ‘हैलो ब्रदर’

tiger Lion
लखीमपुर खीरी, शेर से हर कोई डरता है, लेकिन कुछ लोग सवा शेर बनने की कोशि‍श करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में जहां एक शख्‍स झाड़ि‍यों में छिपे बाघ को देखकर 'हैलो ब्रदर' बोला, और बाघ भी शांति से बैठा रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन यह दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों के पास मंझर पूरब रेलवे स्‍टेशन का बताया जा रहा है। यहां एक बाघ रेल की पटरियों के किनारे झाड़ि‍यों में छिपा बैठा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ कार सवार लोग उसे देखकर रुक गए।

उनमें से एक शख्‍स ने उस बाघ को देखकर कहा, 'हैलो ब्रदर'। बाघ ने भी इन लोगों को देख लिया था। लेकिन उसके बाद भी वह शांति से बैठा रहा। इन लोगों की बातचीत से पता चल रहा था कि उन लोगों ने शीशा बंद कर रखा था और वे बाघ से सुरक्षित दूरी पर थे। इसके बावजूद बाघ को 'हैलो ब्रदर' बोलकर उसका ध्‍यान अपनी ओर खींचना किसी दुस्‍साहस से कम नहीं है। इसी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
ये भी पढ़ें
अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान दर्शक गैलरी के बाहर धमाका