शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. BirdsEye, Chicken dippers taster, Dream Job
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (13:31 IST)

Dream Job: चिकन पकौड़ी खाना है, सैलरी मिलेगी 1 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन

Dream Job: चिकन पकौड़ी खाना है, सैलरी मिलेगी 1 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन - BirdsEye, Chicken dippers taster, Dream Job
आजकल अलग तरह की नौकरियों का जमाना है। जिसमें गद्दे पर सोने, और आराम करने के पैसे मिलते हैं। वहीं अब एक नई जॉब के बारे में चर्चा हो रही है। यह नौकरी है चिकन पकौड़ी खाने की। जिसके बदले मिलेगी सैलेरी।

जी हां, यूके के मशहूर फिश फिंगर कंपनी BirdsEye में इन दिनों टेस्ट टेस्टर की वेकेंसी है। ये कंपनी ऐसे लोगों को ढूंढ रहे हैं, जो चिकन डीपर्स के परफेक्ट टेस्ट को और अच्छा कर सके। कंपनी चाहती है कि उसके चिकन डीपर्स सबसे अच्‍छे हो।

कंपनी ने इस जॉब की डिटेल्स भी शेयर की है। इसके लिए कंपनी एक लाख रुपए सैलरी देगी। जो भी शख्स इस जॉब को पाने में कामयाब हो जाएगा, उसे चीफ डिपिंग ऑफिसर बनाया जाएगा।

इस जॉब के लिए आवेदनकर्ता में स्‍वाद पहचानने की क्षमता होनी चाहिए। उसे डीपर्स के क्रिस्प, उसकी स्वीटनेस और सॉस का परफेक्ट बैलेंस पता होना चाहिए। ये जॉब तब निकाला गया है, जब ब्रिटेन में बेरोजगारी और महंगाई दोनों चरम पर है।

कंपनी इन डीपर्स के साथ परफेक्ट सॉस भी उतारना चाहती है। हाल ही में यूके में हुए सर्वे में कुछ लोगों ने चिकन डीपर्स के साथ टोमेटो सॉस को बेस्ट बताया था तो कुछ ने मेयोनीज को।

आपको लगता होगा कि यह एक मजाक है, लेकिन अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप [email protected] पर एक 250 शब्दों का लेटर भेजकर यह बता सकते हैं कि आपको इस जॉब पर क्यों रखा जाए?
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे के निशाने पर NCB, कहा- मुंबई पुलिस ने हीरोइन नहीं हेरोइन पकड़ी, इसलिए नहीं मिली पब्लिसिटी