गुरुवार, 27 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Why is Birwa being discussed amidst the Smriti-Palash controversy?
Last Updated : गुरुवार, 27 नवंबर 2025 (13:44 IST)

Palash Smriti Controversy: स्‍मृति- पलाश विवाद के बीच क्‍यों है बिरवा की चर्चा, डेट के बाद टूटी थी दोनों की सगाई

Palash Smriti Controversy: Why is Birwa in the news amid the Smriti-Palash controversy
इंदौर के पलाश मुछाल और क्रिकेट चैंपियन स्‍मृति मंधाना की शादी टलने के बाद अब कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इस पूरे एपिसोड में अब बिरवा शाह नाम की युवती की भी चर्चा हो रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि पलाश स्मृति से पहले पलाश एक मेडिकल स्टूडेट को डेट करते थे, जिसका नाम बिरवा शाह है।

हालांकि बताया जा रहा है कि उस रिश्ते के बारे में स्मृति मंधाना को पहले से पता था। पलाश वर्ष 2017 में बिरवा शाह को डेट कर रहे थे। पलाश ने घुटनों पर बैठकर बिरवा को प्रपोज किया था। हालांकि बाद में यह रिश्‍ता चला नहीं और बीच में ही टूट गया।

कौन हैं बिरवा शाह : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पलाश के बारे में यह भी पता चला है कि स्मृति मंधाना से पहले पलाश एक मेडिकल स्टूडेट को डेट करते थे, हालांकि उस रिश्ते के बारे में स्मृति को पता था। पलाश वर्ष 2017 में बिरवा शाह को डेट कर रहे थे। पलाश ने घुटनों पर बैठकर बिरवा को प्रपोज किया था। दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्‍त के जरिए हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों के परिवार के लोग भी शादी के लिए तैयार थे। इसके बाद बाद आगे बढ़ी और मुबंई में पलाश और बिरवा की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन फिर अचानक दोनों में दूरिया बढ़ गई और सगाई टूट गई। फिलहाल बिरवा डॉक्टर है और विदेश में है और अब वह पलाश के संपर्क में नहीं है।

अस्‍पताल नहीं पहुंची स्‍मृति मंधाना : सांगली में होने वाली शादी टलने के बाद दुल्हे पलाश भी बीमार हो गए थे। पहले वे सांगली के अस्पताल में भर्ती हुए। फिर वे मुंबई के एसआरवी अस्पताल में भर्ती हुए। मानसिक तनाव की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई थी। तीन दिन बाद अस्पताल से उनकी छुट्टी हो गई है। स्मृति और पलाश एक-दूसरे के काफी करीब रहे है। सगाई, मेंहदी और हल्दी के दौरान सोशल मीडिया पर छाई रील्स व वीडियो में दोनों के बीच की केमेस्ट्री नजर आई थी, लेकिन पलाश के बीमार होने के दौरान स्मृति उनसे मिलने अस्पताल नहीं पहुंची।

सोशल मीडिया से हटाई पोस्‍ट : बता दें कि फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को होने वाली शादी टल गई। इसकी वजह थी स्मृति के पिता का बीमार होना। अब उनकी तबीयत ठीक हो चुकी है, लेकिन शादी की नई डेट का खुलासा दोनों ही परिवारों ने नहीं दिया है। इसी बीच स्मृति मंधाना ने सगाई, हल्दी, महिला संगीत के फोटो सोशल मीडिया से हटा लिए हैं, इसके बाद कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
देहरादून में विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक