• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Sutradhar, Satyanarayan Vyas, Competition
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (18:33 IST)

इंदौर में नाट्य प्रेमियों के लिए तीन दिवसीय प्रतियोगिता महोत्सव का आयोजन

युवा वर्ग ला रहा है नए विषयों पर उद्देश्यपरक नाटक

इंदौर में नाट्य प्रेमियों के लिए तीन दिवसीय प्रतियोगिता महोत्सव का आयोजन - Sutradhar, Satyanarayan Vyas, Competition
सूत्रधार द्वारा 28 सितंबर को तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्‍य अतिथि एमसी शर्मा, डायरेक्टर (एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस) के हाथों शुभारंभ हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाते हुए सूत्रधार को उसके आने वाले वर्षों के लिए शुभ कामनाएं दीं।
 
सूत्रधार प्रमुख सत्यनारायण व्यास कहते हैं कि युवा वर्ग न केवल इंदौर, वरन विभिन्न जगहों के नए-नए एवं ऐसे विषयों पर नाटक की प्रस्तुति दे रहा है, जो रसिकों को उद्देश्यपरक एवं मनोरंजक भी लगेंगे। 
 
व्यास ने बताया कि रायपुर, राजनांदगांव से भी नाट्य समूह नए नाटकों का मंचन करने आए हैं, जबकि दिल्ली से आई टीम के नाटक का विषय वृहन्नलाओं पर आधारित है। वहीं रंगदिशा रंग संस्था, इंदौर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर नाटक की प्रस्तुति देने वाला है।
 
शुक्रवार रोज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में खेले गए पांच नाटक। आने वाले दो दिनों में करीब दर्जनभर और नाटकों का मंचन होगा।
 
शुक्रवार को स्पेक्ट्रम, अफलातून, अनवरत, नाट्य भारती और छत्तीसगढ़ फिल्म एवं विजुअल आर्ट सोसायटी जैसे बड़े नाट्य समूहों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
 
यह तीन दिवसीय कार्यक्रम दो अलग-अलग सभागृहों में संपन्न होगा। (प्रीतमलाल दुआ सभागृह और आनंदमोहर माथुर सभागृह।)
 
जहां शुक्रवार को केवल एकपात्री नाटक ही खेले गए, वहीं 29 एवं 30 को एकपात्री और एकांकी नाटकों का मंचन होगा। परिणाम 30 तारीख को मुख्‍य अतिथि अभय भरकतिया (ट्रस्टी श्री गोविंदराम सेक्सरिया चैरिटी ट्रस्ट) के हस्तों प्रदान किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले, भारत के साथ युद्ध विकल्प नहीं