• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Strong thunderstorm came in Indore at midnight
Written By
Last Updated :इंदौर , सोमवार, 29 मई 2023 (09:40 IST)

Indore: इंदौर में आधी रात को चली तेज आंधी, कई पेड़ गिरे, बिजली भी गुल

Indore: इंदौर में आधी रात को चली तेज आंधी, कई पेड़ गिरे, बिजली भी गुल - Strong thunderstorm came in Indore at midnight
Indore: इंदौर में रविवार-सोमवार की रात 1 बजे मौसम (weather) ने अचानक ही करवट बदल ली। देखते ही देखते रात 1 बजे तेज हवाएं आंधी में बदल गईं। आंधी इतनी तेज थी कि शहर में सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए। आंधी के बाद शहर के ज्यादातर इलाकों की बिजली (power) गुल हो गई, जो सुबह तक ही लौट पाई। 20 मिनट तक चली तेज आंधी बाद बारिश शुरू हो गई।
 
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। इस विक्षोभ के कारण सोमवार को भी शहर में तेज हवा और बारिश का अनुमान है। रविवार रात को 1 बजे शहर में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली जिसने कई पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। शहर के भवानी नगर में एक मकान गिरने गिरने से 2 लोग घायल हो गए।
 
आंधी के बाद गिरे पेड़ों के कारण इंदौर में बिजली गुल हो गई। पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी के अफसरों के अनुसार 300 जगह लाइनों पर पेड़ गिरे। शहर में 11 केवी लाइन के 85 फीडरों से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। कई इलाकों में सुबह तक बिजली नहीं आई। आज सोमवार को भी शहर के कई इलाकों में लाइट नहीं है
 
नंदा नगर में दत्त हनुमान मंदिर की दीवार हवा के कारण गिर पड़ी। इसके अलावा महेश नगर में 2 पेड़ वाहनों पर गिरे। इसके अलावा हीरा नगर ,एमआईजी गुरुद्वारा में बड़े पेड़ गिरे। प्रवासी सम्मेलन के दौरान एमआर-10 रोड़ पर लगाए गए कई पेड़ जड़ सहित उखड़ गए। जगजीवन राम नगर में 2 मकानों के टीन शेड उड़ गए। बाणगंगा बस्ती में भी कई कच्चे मकानों की चद्दरें उड़ गईं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमित शाह के दौरे से पहले मणिपुर में फिर हिंसा, 5 की मौत