गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. On Ramnavami, two sides insulted each other's religious flags
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (18:16 IST)

रामनवमी पर दो पक्षों ने एक-दूसरे के धार्मिक झंडों का किया अपमान, मामला दर्ज

रामनवमी पर दो पक्षों ने एक-दूसरे के धार्मिक झंडों का किया अपमान, मामला दर्ज - On Ramnavami, two sides insulted each other's religious flags
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रामनवमी पर दो पक्षों द्वारा एक-दूसरे के धार्मिक झंडों के अपमान के मामले में कुल 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। खुड़ैल पुलिस थाने के प्रभारी अजय गुर्जर ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि खुड़ैल क्षेत्र में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा के दौरान रविवार रात दोनों पक्षों के असामाजिक तत्वों ने घरों व बिजली के खंभों पर लगे एक-दूसरे के धार्मिक झंडे निकालकर फेंक दिए और नारेबाजी की जिससे वहां सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के समूहों में शामिल करीब 1,000 लोगों को सख्त चेतावनी देकर हालात पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि हमने माइक पर उद्घोषणा के जरिए क्षेत्रीय नागरिकों से अपील भी की कि वे असामाजिक तत्वों के उकसावे में न आएं और शांत बने रहें।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के कुल 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुर्जर ने बताया कि खुड़ैल क्षेत्र में अभी हालात शांतिपूर्ण बने हुए हैं। हम आरोपियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जुटे हैं।(फ़ाइल चित्र)