गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. National Talk Show, Media Award Ceremony, Indore
Written By

इंदौर में नेशनल टॉक शो एवं मीडिया अवॉर्ड समारोह संपन्‍न

National Talk Show
इंदौर। वूमन्स प्रेस क्लब, मप्र का नेशनल टॉक शो एवं मीडिया अवॉर्ड समारोह सांसद एवं अभिनेत्री रूपा गांगुली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अभिनेत्री पूनम झंवर एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ. सोनाली दुबे विशेष रूप से उपस्थित थीं।


कार्यक्रम में नई दिल्ली की वरिष्ठ पत्रकार मंजरी चतुर्वेदी, कंचन डोगरा एवं पिनाज़ त्यागी ने 'आधी आबादी का सच' विषय पर आयोजित टॉक शो में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान देने वाली महिला पत्रकार केएस शाइनी, आरती शर्मा, मालविका चंद, विनी अग्रवाल, करिश्मा कोतवाल, डॉ. दीपा वंजानी, अनुकृति श्रीवास्तव, अंतिमा विश्वकर्मा, नम्रता बुंदेला, नासिरा मंसूरी, विनी आहूजा, प्रणिता विश्वकर्मा, नेहा जोशी मराठे, रुचि गोयल एवं वैशाली व्यास को शाल-श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इस अवसर पर बाल कलाकार बेबी मंत्रिता शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मंजरी जैन, मेधावी छात्रा डॉ. शिराली रूनवाल और कबड्डी प्रशिक्षक दर्शना वाकड़े को अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित गरिमामय समारोह के आरंभ में वूमन्स प्रेस क्लब, मप्र की अध्यक्ष शीतल रॉय ने स्वागत उद्बोधन दिया। अरविंद रंजन सर ने राष्ट्रभक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सुनयना शर्मा ने किया। आभार स्नेहा चौहान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।