• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Pushpa swag was seen in Malwa Kavad Yatra
Last Updated : शनिवार, 19 जुलाई 2025 (18:26 IST)

Indore Kanwar Yatra: इंदौर- मालवा की कावड़ यात्रा में चला पुष्पा का स्‍वैग

Indore Pushpa swag
इंदौर मालवा की प्रसिद्ध बाणेश्वरी कावड़ यात्रा शुक्रवार को इंदौर पहुंची और भ्रमण करते हुए उज्जैन के लिए रवाना हुई। महेश्वर से शुरू हुई इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु कांवड़ लेकर शामिल हुए। यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर से प्रारंभ होकर महू नाका, कलेक्ट्रेट, राजवाड़ा और मरीमाता होते हुए आगे बढ़ी। लेकिन इस यात्रा में पुष्‍पा का स्‍वैग नजर आया।

दरअसल, भक्तों के बीच यात्रा में भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। महादेव के वेश में कलाकारों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। डमरू, शंख और भजनों के साथ शहर भक्ति में सराबोर नजर आया। इस दौरान कई युवक पुष्पा मूवी में अल्लू अर्जुन के लुक में भी नजर आए।

बता दें कि श्रद्धा, आस्था और भक्ति से ओतप्रोत इस यात्रा में सैकड़ों कावड़िए हाथों में कांवड़ लेकर पैदल निकले। यात्रा का नेतृत्व विधायक गोलू शुक्ला कर रहे हैं, जो स्वयं भी कांवड़ उठाकर भक्तों के साथ पदयात्रा में शामिल हुए। यात्रा के संयोजक दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि इस भव्य कावड़ यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह इंदौर की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा मानी जाती है, जिसमें सैकड़ों युवा भक्त हर वर्ष उत्साहपूर्वक शामिल होते हैं।
Edited By: Navin Rangiyal