• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore hoarding fell due to storm woman died
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 1 मई 2025 (17:45 IST)

इंदौर में आंधी से गिरा होर्डिंग, महिला के सिर में घुसा एंगल, मौत

Indore
आंधी से होर्डिंग गिरने और एंगल सिर में घुस जाने के कारण सनावदिया गांव की गीता बाई (58) की मौत हो गई। गीता बाई अपने भतीजे के साथ बाइक से इंदौर में रिश्तेदारों से मिलकर वापस घर लौट रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
खुड़ैल पुलिस के मुताबिक घटना सनावदिया ग्राम के पास की है। गीताबाई पति रमेश यादव इंदौर से लौटते हुए अपने भतीजे वैध के साथ देवगुराड़िया पहुंची। तभी शशि कॉलोनी के पास आंधी से एक होर्डिंग सड़क पर गिरा। उसमें लगा एंगल महिला के सिर में जा घुसा। भतीजे ने महिला को उठाया और लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम को महिला की मौत हो गई। महिला के पति किसान हैं और उनके दो बेटे भी हैं। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भारत ने अमेरिका को बता दिए अपने इरादे, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा दिला कर रहेंगे