सोमवार, 16 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. independence day celebration in indore
Last Updated : गुरुवार, 15 अगस्त 2024 (12:51 IST)

इंदौर में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता दिवस, BRTS बसों पर बड़ा ऐलान

इंदौर में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता दिवस, BRTS बसों पर बड़ा ऐलान - independence day celebration in indore
independence day in indore : देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस इंदौर में गुरुवार को धूम-धाम से मनाया गया। सूबे की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
 
शहर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राज्य के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तिरंगा फहराया और रस्मी परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री मोहन यादव का संदेश भी पढ़ा।
 
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (CSWT) में महानिरीक्षक बीएस रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
 
स्वतंत्रता दिवस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने घोषणा की कि शहर में लोक परिवहन तंत्र को मजबूत करने के लिए करीब 11.50 किलोमीटर लम्बे बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) गलियारे पर दौड़ने वाली बसों के मार्ग (फीडर रूट) में सात किलोमीटर का इजाफा किया जाएगा।
 
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में कोई नया निर्माण करके बीआरटीएस गलियारे की लम्बाई नहीं बढ़ाई जा रही है। फिलहाल बीआरटीएस गलियारे पर 59 लोक परिवहन बसें चलाई जाती हैं जिनके जरिये हर रोज हजारों लोग सफर करते हैं।
Edited by : nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिमंत बिस्वा शर्मा बोले, हिंदू मुसलमान आबादी का संतुलन बिगड़ा