गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. From Jan 1 FIR to be lodged against people giving alms to beggars in Indore
Last Updated :इंदौर , सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (19:21 IST)

1 जनवरी से Indore में भीख दी तो खैर नहीं, दर्ज होगी FIR, कलेक्टर बोले- न बनें पाप के भागीदार

प्रशासन ने किया गिरोहों का खुलासा

1 जनवरी से Indore में भीख दी तो खैर नहीं, दर्ज होगी FIR, कलेक्टर बोले- न बनें पाप के भागीदार - From Jan 1 FIR to be lodged against people giving alms to beggars in Indore
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में प्रशासन की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। 1 जनवरी 2025 से इंदौर में भिखारियों को भीख देने वाले लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्रशासन ने यह फैसला इंदौर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करने के प्रयास के तहत किया है। 
न बनें पाप के भागीदार : इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि प्रशासन ने शहर में भिक्षावृत्ति को बैन करने वाला आदेश पहले से जारी कर रखा है। उन्होंने कहा कि मैं सभी इंदौरवासियों से अपील करता हूं कि वे लोगों को भीख देकर पाप में भागीदार न बनें। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बात की भी जानकारी दी है कि शहर के प्रशासन ने बीते कई महीनों में भीख मंगवाने वाले अलग-अलग गिरोहों का खुलासा किया है।
पुनर्वास के लिए पायलट प्रोजेक्ट : इंदौर के कलेक्टर ने बताया है कि प्रशासन की ओर से भिक्षावृत्ति में शामिल कई लोगों का पुनर्वास कराया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एक पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया है। इसके तहत देशभर के 10 शहरों को भिक्षुकमुक्त बनाए जाने का फैसला किया गया है। इनमें इंदौर को भी शामिल किया गया है। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
EPFO के 17 लाख से ज्‍यादा सदस्यों ने उच्च पेंशन के लिए किया आवेदन