इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगी आग, टला बड़ा हादसा
इंदौर। रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो के बाहर स्क्रैप में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इंदौर स्टेशन के कोचिंग डिपो के बाहरी हिस्से में कचरा जमा था, उसमें आग लग गई। आग किस कारण लगी, यह पता नहीं चल पाया। आग लगने की जगह से कुछ ही दूरी पर 2 ट्रेनें खड़ी हुई थीं। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।
रेलवे प्रशासन ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग से रेलवे के किसी सामान को कोई क्षति नहीं हुई।