शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. ED raids Surendra Sanghvi and Deepak Madda
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 मई 2023 (11:10 IST)

ED ने इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारियों पर मारा छापा, सुरेंद्र संघवी व उनके बेटे गिरफ्तार

ED ने इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारियों पर मारा छापा, सुरेंद्र संघवी व उनके बेटे गिरफ्तार - ED raids Surendra Sanghvi and Deepak Madda
इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारियों पर छापा मारा। छापेमारी में ED ने उद्योगपति सुरेंद्र संघवी (Surendra Sanghvi) और उनके बेटे प्रतीक संघवी (Prateek Sanghvi) को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को आज दोपहर तक कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन्हें कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। औपचारिक गिरफ्तारी आज शुक्रवार सुबह की।
 
छापे में ईडी को पता चला है कि संघवी सहित अन्य कारोबारियों ने कई गृह निर्माण संस्थाओं की जमीन के लेन-देन में गड़बड़ियां कीं और बड़ी राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की। इसी प्रकार ईडी ने दीपक मद्दा (Deepak Madda) की भी जांच की।
 
छानबीन में विभाग की टीमें जुटी हैं और कुल कितने की गड़बड़ियां की गई हैं, यह अभी पता नहीं चला है। 
गुरुवार सुबह करीब 6 बजे कई टीमें कारोबारी सुरेन्द्र संघवी के प्रगति पार्क, बिचौली हप्सी स्थित बंगले पर पहुंची। उस दौरान परिवार के लोग परिसर में ही मॉर्निंग वॉक पर थे।
 
वहां पहुंचते ही टीम ने संघवी को साथ लिया और अंदर छानबीन शुरू की। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। इसी तरह मनीष शाहरा और दीपक मद्दा के मामले में भी छानबीन शुरू की। अचानक हुई कार्रवाई से दोनों के परिवारों व सहयोगियों में हड़कंप मच गया।
 
कोई 2 साल पहले जमीन की गड़बड़ियों के मामले में जिला प्रशासन ने सुरेन्द्र संघवी, दीपक मद्दा सहित अन्य भू-माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज किए थे। कुछ समय पहले ही कल्पतरु गृह निर्माण संस्था की लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि अपने निजी खातों में जमा कर लेने के मामले में पुलिस ने दीपक मद्दा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में ही है।
 
कुछ मामलों में हालांकि दीपक को जमानत मिल गई है। करोड़ों रुपए की जमीन की गड़बड़ियों के मामले में पुलिस ने इन सभी की फाइनल रिपोर्ट तैयार की थी। इसके चलते अब ईडी ने छापामार कार्रवाई शुरू की है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कानपुर बिल्हौर में मत पेटियों पर डाला केमिकल, 3 बूथों पर पुन: चुनाव