गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Blackmailing businessman caught
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (11:19 IST)

3 कारोबारियों को ब्लैकमेल करने वाला धराया, नाबालिग लड़की को बनाया था मोहरा

3 कारोबारियों को ब्लैकमेल करने वाला धराया, नाबालिग लड़की  को बनाया था मोहरा - Blackmailing businessman caught
Indore Crime News: अपराधी अपराध करने के लिए किसी भी हद तक नीचे जा सकते हैं। इस प्रकार की चौंकाने वाली एक घटना सामने आई है। एक लिस्टेड गुंडे हेमंत चोपड़ा ने 3 कारोबारियों को फंसाने के लिए एक 15 साल की नाबालिग लड़की को मोहरा बनाकर कारोबारियों को अपहरण और दुष्कर्म में फंसाने के बदले लड़की को 1 करोड़ दिलाने का झांसा दिया। किसी को शक न हो इसके लिए दोस्त के साथ नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया। 
 
इसके बाद साजिश के अनुसार नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण का आरोप लगा दिया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने तुरंत ही तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। एफआईआर की तैयारी के बीच डीसीपी अभिषेक आनंद ने पीड़िता के मोबाइल की जांच की लेकिन उसमें से सारे मैसेज डिलीट मिले। एक हिडन मैसेज हाथ लगा जिसमें गुंडे हेमंत का संदेश था कि एक और आदमी की फंसाना है। यहीं से कहानी ने पलटा खाया और पुलिस की सख्ती से नाबालिग टूट गई। पुलिस ने हेमंत और उसके साथियों पर बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
छोटे शहर का नाम बदलने में 200 करोड़ का खर्च, इंडिया को भारत बनाने में कितने पैसे लगेंगे?