बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Bhayyu Maharaj Suicide Case
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (09:47 IST)

राष्ट्रसंत भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले में नया खुलासा, युवती ब्लैकमेल कर मांग रही थी 40 करोड़ रुपए

राष्ट्रसंत भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले में नया खुलासा, युवती ब्लैकमेल कर मांग रही थी 40 करोड़ रुपए - Bhayyu Maharaj Suicide Case
इंदौर। राष्ट्रसंत भय्यू महाराज की आत्महत्या मामले की जांच में नया खुलासा हुआ है। पांच करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में पकड़े गए भय्यू महाराज के ड्राइवर के नए खुलासों ने पुलिस को चौंका दिया है।


पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि आश्रम से जुड़ी एक युवती भय्यू महाराज को ब्लैकमेल कर 40 करोड़ रुपए नकद, मुंबई में फोर बीएचके का फ्लैट, 40 लाख रुपए की कार और खुद के लिए मुंबई के बड़े कॉर्पोरेट हाउस में नौकरी की मांग कर रही थी।

इस खुलासे ने जांच को नया मोड़ दे दिया है। 50 वर्षीय भय्यू महाराज उर्फ उदय सिंह देशमुख ने इसी साल 12 जून को अपने निवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

दो खास सेवादार थे शामिल : जांच में सामने आया कि इस षड्यंत्र में महाराज के दो खास सेवादार शामिल थे। युवती अपने पास आडियो और वीडियो होने की बात कहकर महाराज को धमकी देती थी।

तीन आरोपित रिमांड पर : पुलिस ने ड्राइवर कैलाश पाटिल, अनुराग राजोरिया और सुमित चौधरी को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
नहीं लगाने पड़ेंगे पोस्ट ऑफिस के चक्कर, घर बैठे मिल जाएंगी ये सुविधाएं