गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Actor Mukesh Khanna, Delhi University
Written By
Last Updated : रविवार, 5 मार्च 2017 (21:51 IST)

दिल्ली विश्वविद्यालय की बहस में कूदा 'शक्तिमान'

दिल्ली विश्वविद्यालय की बहस में कूदा 'शक्तिमान' - Actor Mukesh Khanna, Delhi University
इंदौर। दिल्ली के रामजस कॉलेज की हालिया हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी के विश्वविद्यालयीन परिसरों को लेकर गर्म बहस में शामिल होते हुए मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने शनिवार को कहा कि जो व्यक्ति 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' का नारा नहीं लगा सकता, उसे देश में रहने का कोई हक नहीं है।
खन्ना ने दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयों के 10वें युवा उत्सव के समापन समारोह में शिरकत के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के विवाद के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, विश्वविद्यालयीन परिसर राजनीति के केंद्र बन गए हैं। कुछ सियासी दल इन परिसरों का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों को गुमराह कर रहे हैं। 
 
खन्‍ना ने कहा, अगर आप हिंदुस्तान में रहते हैं और हिंदुस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते, तो आपको इस देश में रहने का कोई हक नहीं है। महाभारत और शक्तिमान जैसे टीवी धारावाहिकों में निभाए  अपने किरदारों के लिए मशहूर 58 वर्षीय अभिनेता ने कहा, मैं पिछले हफ्ते दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था। मैंने वहां कहा कि भारत माता की जय थी, है और रहेगी। जो आदमी भारत माता की जय नहीं कहता, वह नादान, मूर्ख या अज्ञानी है। ऐसे आदमी के कान मरोड़कर उसे दुरस्त किया जाना चाहिए। 
 
खन्ना ने कहा, जो व्यक्ति भारत के खिलाफ नारेबाजी करता है, उसे देश में रहने का कोई हक नहीं है। अगर ऐसे व्यक्ति के बचाव में कोई सियासी दल आगे आता है, तो ऐसे दल को भी हटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, कुछ बुद्धिजीवी लोग आजकल कम्युनिस्ट बनकर मंचों पर बैठ गए हैं, जो समझते हैं कि वे अपना दिमाग लगा रहे हैं। इन लोगों को अपने मन में देशभक्ति तो रखनी चाहिए। (भाषा)