शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 8 dies in accident in indore
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2024 (08:13 IST)

इंदौर में दर्दनाक हादसा, महिला समेत 8 की मौत

इंदौर में दर्दनाक हादसा, महिला समेत 8 की मौत - 8 dies in accident in indore
indore accident news : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार देर रात अज्ञात वाहन से जीप की भिड़ंत में एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद के पास एक जीप अज्ञात वाहन से जा भिड़ी। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
 
एएसपी ने बताया कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 8 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि लगता है कि हादसे के बाद इस अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। सड़क हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।

डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने कहा कि हमें बेतवा थाना क्षेत्र में धार बॉर्डर के नजदीक पर एक कार दुर्घटना की सूचना मिली। एक बोलेरो एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और कार में सवार 9 लोगों में से 8 लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग गुना की ओर जा रहे थे। हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हो गई है। सभी शवों को इंदौर भेजा है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
live updates : यूपी में पीएम मोदी की 4 सभाएं, ओडिशा में गरजेंगे खरगे और नड्डा